रायपुर, सिमगा जिला बलौदाबाजार स्थित ताज ढाबा के पास आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई किया है बता दे की आबकारी विभाग ने 50 लाख की शराब जब्त किया है आबकारी विभाग ने एक कंटेनर वाहन क्रमांक WB/ 25/ K / 8424 में 775 पेटी शराब की जब्त की है वही विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे, उक्त कार्यवाही में कबीरधाम की टीम की विशेष भूमिका रही है , आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई; 50 लाख की शराबकिया जब्त
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
ADS










