BREAKING

Weather update

प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क

रायपुर: कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है, वही प्रदेश में अगले तीन दिनों यानी 30 सितंबर तक तेज बारिश नहीं होगी। मौसम शुष्क रहेगा। मानसून अभी भी सक्रिय है। छत्तीसगढ़ व आसपास बने सिस्टम खत्म हो गए हैं। समुद्र से आने वाली नमी की मात्रा अब कम होने लगी है। इसलिए फिलहाल व्यापक बारिश की गतिविधियां अब जारी नहीं रहेंगी। 28 से 30 सितंबर तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम में यह बदलाव शुक्रवार से देखा जा रहा है। इससे पहले प्रदेशभर में अच्छी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान बलरामपुर के चांदों में सबसे ज्यादा 70 मिमी बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तेज बारिश की संभावना नहीं है। इसलिए इस साल सिजनल बारिश इसी के आसपास रहने की संभावना है। इधर, मानसून की गतिविधियों में कमी आने के कारण दिन के तापमान में फिर से वृद्धि होने लगी है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts