छत्तीसगढ़ में आज से मौसम का मिजाज बदला दो दिनों तक बारिश थमने के बाद मंगलवार को एक बार फिर मानसून की गतिविधियां सक्रिय हुई आज मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में जमकर हुई बारिश वही लोगो को बारिश से रहत मिली हैं। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है।
वही लगातार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में बारिश हो ने से किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है। किसान खेती के कार्यों में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण लोग विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है। किसान खेती के कार्यों में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण लोग विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां लोग कच्चे मकानो में रह रहे हैं। और कच्चे मकान के गिरने से कहीं लोगों की जान जा रही है तो कहीं घायल हो रहे हैं। साथ ही इसके अलावा दूरस्थ गांव में पक्की सड़क ना होने के कारण लोगों को कीचड़ वाली सड़क से आवागमन करना पड़ रहा है।
वहीं अगर बात की जाए तो जिले में 1 जून 2024 से अब तक 598.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पेण्ड्रारोड तहसील में 569.3 मिलीमीटर, पेंड्रा तहसील में 770.2 मिलीमीटर, मरवाही तहसील में 534.7 मिलीमीटर और सकोला तहसील में 518.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
वहीं जिले में बीते 24 घंटे के दौरान पेण्ड्रारोड तहसील में 13.5 मिलीमीटर, पेंड्रा तहसील में 48.3 मिलीमीटर, मरवाही तहसील में 10.7 मिलीमीटर एवं सकोला तहसील में 12 मिलीमीटर वर्षा हुई है। अब यहां देखना होगा कि आने वाले दिनों में बारिश कितनी होती है और किसानों को बारिश का कितना फायदा मिल सकता है।