केंद्रीय विद्यालय दुर्ग की क्लास 5th की नन्ही छात्रा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय स्विमिंग में पीहू उर्फ नायरा ने दुर्ग जिले से राज्य स्तरीय स्विमिंग में भाग लिया पर क्वालीफाई नही कर पाई ख़ैर कोई बात नही पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली नन्ही बालिका नायरा रंगारी केंद्रीय विद्यालय क्लास 5 th की छात्रा वह गर्व की बात है इस बार राष्टीय स्तर के लिए चयन और क्वालीफाई नही हो पाई
अगली बार जरूर राष्टीय स्टार खेलने जायेगा आशा विश्वास के साथ
पीहू को ब्रिथिंग करने में भी मुश्किल हो रही थी क्योंकि सर्दी थी प्रैक्टिस भी रेगुलर नहीं कर पाई
पढ़ाई ,संगीत और खलेकुद यह तीनों ही जीवन के लिए प्रमुख है
पीहू पढ़ाई में नंबर 1 है
पीहू संगीत कला में नंबर 1 है और अब
खेलकुद में भी अपना नाम राज्य स्तरीय स्विमिंग में दर्ज किया
मात्र 10 साल होने से पहले यह तीनों मुकाम पीहू ने अपने नाम किया दुर्ग ,रायपुर और पूरा छत्तीसगढ़ में पीहू की पहचान बनी हुई है
चाइल्ड आर्टिस्ट पीहू उर्फ नायरा दुर्ग पदमंनाभपुर