BREAKING

मध्यप्रदेश

भारत बंद’ ; उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर की लूट की कोशिश,

छतरपुर। भारत का बंद का असर मिला जुला देखने को मिला, कुछ दुकाने बंद रही तो कुछ खुली रही, वहीं बंद को सफल बनाने के लिए कई संगठन सड़कों पर उतरकर व्यवसायियों से बंद करने की अपील करते दिख रहे है, एससी-एसटी आरक्षण के फैसले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है।

वही मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज शांतिपूर्वक बंद का समर्थन किया गया। वहीं कई जिलों में इसे लेकर प्रदर्शन भी किया गया। इस बीच छतरपुर में हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है। प्रदर्शनकारियों ने बंद के दौरान उपद्रव किया और दुकानों को लूटने की कोशिश भी की। दरअसल छतरपुर में ‘भारत बंद’ को लेकर उपद्रवियों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की। जो खुली हुई दुकानें दिखी, वहां तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। वहीं आरोप है कि कुछ शॉप में लूट की कोशिश भी की गई। वहीं पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई जिसके बाद SP, CSP और TI डंडा को लेकर मैदान में उतरना पड़ा। छतरपुर एसपी अगम जैन ने उपद्रवियों को संभालने के लिए खुद मोर्चा संभाला। भारी पुलिस बल के साथ वह मौके पर मौजूद हैं। वहीं पुलिस की समझाइश ओर हल्का बल प्रयोग के बाद BSP और भीम आर्मी के नेता और कार्यकर्ता शांति से विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts