भिलाई दुर्ग के सभी आयुर्वेद चिकित्सक अपनी अपनी क्लिनिक बंद कर कलकत्ता के आर जी के अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म उपरांत हुई जघन्य हत्या की घोर निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की तथा बंगाल सरकार में अपराधियों के बढ़ते हौसले के लिए ममता सरकार को दोषी ठहराया,सरकार से ऐसे अपराधियों के खिलाफ कानूनों में संशोधन कर तत्काल कठोरतम सजा दिया जाए ऐसी मांग की,तथा अस्पतालों और अन्य ऐसी जगहों पर जहां महिला कर्मी रात्रि में कार्य पर रहते है
सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाए ऐसा अनुरोध किया ताकि, रात्री इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके विरोध प्रदर्शन में सोसायटी ऑफ क्लीनिकल आयुर्वेद के चिकित्सकों के साथ होम्योपैथी के भी चिकित्सक ,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से डा अनुज खरे प्रदेश अध्यक्ष सोसायटी ऑफ क्लीनिकल आयुर्वेद,डा सुरेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष,डॉ सुधीर हिसिकर पूर्व अध्यक्ष डा रवि खिचरीया सदस्य सी सी आई एम,डा गोविंद दीक्षित,डा आनंद तिवारी,डा एस एन साहू,,डा नवीन कौशिक ,डा आर पी गुप्ता ,डा राव,डा नकवी ,डा सिन्हा,डा मनीष अवस्थी,डा शेखर डा विमल साहू ,महिला चिकित्सक डॉ मणि शर्मा,डा श्रद्धा चुग,डा मनीषा ,डा मिनी लांजेवार,साथ में कुछ होमियोचिकित्सक डा बीना सिंग डा अजय गजेंद्र डा प्रदीप चौधरी जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भिलाई डा आदर्श त्रिवेदी जिला संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ दुर्गएवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य उपस्थित थे सभी ने इस घटना की कड़े शब्दो मे निंदा की और दिवंगत डा बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।