BREAKING

छत्तीसगढ़

मन की बात कार्यक्रम से मिलती है प्रेरणा, एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएं : रोहित साहू

एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएं

राजिम :- भाजपा मंडल राजिम अंतर्गत शक्तिकेंद्र श्यामनगर के साहू समाज भवन में बूथ क्रमांक 188 के भाजपा कार्यकर्ताओं, भाजपा मंडल राजिम के पदाधिकारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मन की बात के 111 वीं कड़ी का प्रसारण हुआ जिसमें मुख्य रूप से राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू तथा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा शामिल हुए। इस दौरान विधायक रोहित साहू ने सबकी उपस्थिति में मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण की अपील की और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने चुनाव आयोग के सफल संचालन की प्रशंसा की और योग दिवस और आकाशवाणी के संस्कृत बुलेटिन के 50 साल पूरे होने जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र किया। विधायक रोहित साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम से हममें नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक एक पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘मन की बात’ देशवासियों को जागृत और प्रेरित करने का महाअभियान है। यह व्यापक जनसंवाद का माध्यम है। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मन की बात केवल प्रधानमंत्री मोदी जी का संवाद कार्यक्रम ही नहीं बल्कि देशवासियों के साथ जुड़ने का भाव है। अब इस कार्यक्रम को पूरे देश में अपनत्व के भाव के साथ उत्साहपूर्वक सुना जाता है। इस दौरान कृश्लाल साहू,महामंत्री चंदन साहू,प्रेमलाल साहू,मंडल उपाध्यक्ष मधु नत्थानी,रूपनारायण साहू, नोगेश्वर साहू,रामजी साहू, चितरंजन साहू,मनोज साहू, कोमल साहू,श्यामुराम निषाद,सागर साहू,डायमंड साहू, भारत सिन्हा,डोमार ध्रुव,बिहान की बहने सहित भाजपा कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts