BREAKING

CG Crime

Raipur crime’: युवक ने मिलने के लिए युवती को बुलाया, फिर बनाया जबरदस्ती शारीरिक संबंध… अब न्यूड वीडियो वायरल करने की दी धमकी, देखें पूरी खबर

Raipur crime। राजधानी में रेप का मामला सामने आई है। जहां 15 जून 2024 को पीड़िता ने गंज थाना में उपस्थित हो कर आरोपी युवक के खिलाफ लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि यह पीड़िता की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 241/2024 धारा 376 (2) (एन),509(ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

बता दें कि 14 जून 2024 को आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए स्टेशन रोड रायपुर स्थित होटल बुलाकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और होटल वाली बात घर वालो को बता देने हेतु परेशान करते हुए शादी का दबाव डाला पीड़िता द्वारा मना करने पर उसका न्यूड वीडियो फोटो को पीड़िता के परिवार वालों के मोबाइल व्हाट्सएप पर भेज दिया

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts