छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक 10 साल के बच्ची की शौचालय की दीवार गिरने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि टॉयलेट की छत और सेप्टिक टैंक की दीवार गिरी है। मलबे में दबने से बच्चे की जान चली गई। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली के कुंडा गांव का है। जानकारी के मुताबिक बच्चे का नाम आकाश मांडवी, पिता सूरजु मांडवी है, जो कि 5वीं कक्षा का छात्र था।
वही ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण कई जगहों पर पुराने और कमजोर ढांचे गिरने का खतरा बना हुआ है। कोंडागांव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में सावधानी बरतें। टूटे-फूटे मकान के ढांचे के पास न जाएं।