रायपुर – मासिक पत्रिका धरोहर हमारे गौरव से संबद्ध शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 01सितंबर को राजधानी रायपुर के वृंदावन सभाकक्ष में आयोजित लोककला, साहित्य पर वैचारिक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह में अध्यक्षता कर रहे आरंग विधान सभा क्षेत्र के लाडले विधायक व युवाओं के प्रणेता युवराज मा गुरु खुशवंत साहेब जी को आमंत्रण पत्र देते हुए डॉ मन्नूलाल चेलक अध्यक्ष शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़
मासिक पत्रिका धरोहर लाडले विधायक गुरु खुशवंत साहेब को मिला आमंत्रण
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें