BREAKING

छत्तीसगढ़

स्व. नरसिंह मंडल स्मृति दिवस कल,सतनामी समाज अपने लौह पुरुष को करेगा याद….

रायपुर विकास प्राधिकरण व म.प्र. राज्य परिवहन निगम के पूर्व अध्यक्ष तथा गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्थापक रहे स्व. नरसिंह मंडल जी की 12 वी पुण्यतिथि पर कल 07 जून (शुक्रवार) को “स्मृति दिवस समारोह” का आयोजन किया गया है ।

यह कार्यक्रम न्यू राजेंद्र नगर रायपुर स्थित अकादमी भवन (मिनीमाता स्मृति वातानुकूलित भवन) में दोपहर 02 बजे प्रारंभ होगा ।इस अवसर पर सांस्कृतिक भवन प्रांगण में स्थापित स्व. मंडल जी की आदमकद प्रतिमा स्थल पर बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेगें तत्पश्चात एक सभा का आयोजन किया जाएगा जहां उनके शहर विकास के साथ-साथ सामाजोत्थान के क्षेत्र में किए गये अनुकरणीय कार्यों को याद किया जाएगा।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts