BREAKING

छत्तीसगढ़

लोक आयोग के आयुक्त जस्टिस शर्मा ने पत्रकारों से मांगी माफी कहा कर्मचारियों की इस गलती के लिये मैं माफी मांगता हूं कल होगी कड़ी कारवाही

Chhattisgarh Raipur/ निगम बिल्डिंग के आगे छत्तीसगढ़ लोक आयोग में लगी आग पर कवरेज करने पहुचे पत्रकारों को लोक आयोग के अधिकारियों ने कवरेज करने से रोक गया साथ ही लोक आयोग के कर्मचारियों ने धक्का मुक्की के साथ गाली गलौच की पत्रकारों का समूह काफी आक्रोश एक जुट हो कर वही धरने पर बैठ गये 1 घंटे तक सभी पत्रकारों ने जिस भी अधिकारी कर्मचारियों ने गली गलोच की उस पर कार्यवाही की मांग की साथ ही महिला पत्रकार भी शामिल रही इस मामले को देखते हुए लोक आयोग के आयुक्त जस्टिस शर्मा ने आकर काल दोपहर 2 बजे कड़ी कार्यवाही होगी अपनी बात रखी और कहा कर्मचारियों की इस गलती के लिये मैं माफी मांगता हूं

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts