Pauri: उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश का कहर परपा रखा है वही पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र के चौथान पट्टी में देर रात हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है। बता दे की इस बीच कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया और मलबे में दबने से मवेशियों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण पौड़ी जिले के चौथान पट्टी के जांटी डांग, जांटी चक्र और मगरों में 10 घरों में पानी के साथ मलबा घुस गया है। इस बीच मलबे में दबने से 6 मवेशियों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं, भारी बारिश के कारण गांव को जोड़ने वाली सड़क भी ध्वस्त हो गई है। वहीं, SDRF और प्रशासन की टीम अन्य सड़कों से आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंच रही है। डीएम पौड़ी ने बताया कि बारिश के कारण जिले में 33 सड़कें भूस्खलन से बाधित हुई हैं। इसमें 6 स्टेट हाईवे शामिल हैं। इसके अलावा बाधित सड़क मार्गों को यातायात के लिए सुचारू किया जा रहा है।
भारी बारिश के कारण मलबे में दबे मवेशि, मौत
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें