रायपुर। यह मामला है राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक इलाके के स्थित एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसका धुआं कैनाल रोड से भी साफ नजर आने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई हैं।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।