कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिए
मेष (Aries)
मेष राशि वालों के प्रेम संबंध में जीवनसाथी के साथ, पारिवारिक सदस्यों के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं. परिवार संग किसी देव दर्शन के योग बनेंगे. परिवार में किसी वरिष्ठ परिजन से सहयोग एवं सानिध्य पा कर अभिभूत हो जाएंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा.
उपाय :- आज श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि वालों का प्रेम संबंध में भावनात्मक लगाव बढ़ेगा. तनाव से बचने की कोशिश करें. संयम रखें. प्रेम संबंध में क्रोध पर नियंत्रण रखें. परस्पर एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. वैवाहिक जीवन में सुख सौहार्द में वृद्धि होगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ तालमेल बनाए. नकारात्मक प्रभाव आपके दांपत्य जीवन पर पड़ सकता है. पति पत्नी के मध्य तालमेल में सामान्य परेशानी हो सकती है.
उपाय :- आज रात को अपने सिरहाने मूली रखकर सोए और सुबह उसका दान करें.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि वाले प्रेम प्रसंग में अत्यधिक भावुकता से बचें. प्रेम विवाह की आपकी योजना धरी की धरी रह जाएगी. जिससे आपको भावनात्मक आघात लगेगा. किसी अपराधी व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें. आपको चक्कर में पढ़ना पड़ेगा.
उपाय :- श्री कृष्ण जी की भक्ति करें.
कर्क (Cancer)
कर्क राशि वालों के लिए प्रेम प्रसंग में भावनात्मक संवेदनाएं बढ़ सकती हैं. समझदारी पूर्वक व्यवहार करें. प्रेम संबंध में निकटता बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन में आपकी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें. एक दूसरे की भावना को समझने का प्रयास करें. किसी अधीनस्थ के प्रति आकर्षण का भाव रहेगा. विवाह संबंधी कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. संतान सुख में वृद्धि होगी.
उपाय :- आज माता का सम्मान करें. शिव आराधना करें.
सिंह (Leo)
सिंह राशि वालों का वैवाहिक जीवन में सामान्य तालमेल बना रहेगा. धार्मिक कार्य के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. लोगों को मनपसंद जीवनसाथी मिलेगा. विवाह संबंधी कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी. संतान पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा. गुप्त शत्रु से सावधान रहे.परिवार में किसी वरिष्ठ परिजन से मार्गदर्शन एवं सानिध्य पा कर अभिभूत हो सकते हैं.
उपाय :- आज सूर्योदय के समय धरती पर शराब गिराए.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि वालों के प्रेम संबंध में एक दूसरे के प्रति विश्वास में कमी हो सकती है. वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति श्रद्धा में कमी होगी. प्रेम विवाह की योजना को धक्का लग सकता है. कोई परिजन प्रेम विवाह की योजना के खिलाफ खड़े हो सकता है. इससे आपकी भावनाएं आहत हो सकती है. सामान्य सुख सहयोग प्राप्त हो सकता है. गीत, संगीत, नृत्य आदि के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी.
उपाय :- आज केले के वृक्ष का हल्दी, चने की दाल, पीले फूल, धूप ,दीप से पूजन करें. बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें.
तुला (Libra)
तुला राशि वालों के लिए किसी विपरीत लिंग साथी से प्रेम प्रस्ताव मिलने के संकेत मिल रहे हैं. किसी भी प्रेम प्रस्ताव पर आप पूर्ण सोच विचार कर निर्णय करें. जल्दबाजी करना आपके लिए हानिकारक बन सकता है. प्रेम प्रसंग में लगे लोगों को अपने साथी से सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन में अति उत्साह एवं अत्यधिक भावुकता से बचे. अपने जीवनसाथी की स्थिति को समझें.
उपाय :- आज भाई की मदद करें. श्री हनुमान जी की पूजा करें.
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों को संतान पक्ष से कोई अत्यंत शुभ समाचार मिलेगा. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. किसी पुराने रिश्तेदार के अचानक घर आने के संकेत मिल रहे हैं. ससुराल पक्ष के किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने हेतु जा सकते हैं. प्रेम प्रसंग में कोई ऐसी घटना घटने के संकेत मिल रहे हैं. जिसकी आपने कभी सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश रखना होगा.
उपाय :- आज श्री नरसिंह यंत्र की विधि पूर्वक पूजा करें.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि वालों को किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. अंतरंग संबंध में शक के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं. पूजा ,पाठ में मन नहीं लगेगा. किसी मांगलिक कार्य में आपको व्यर्थ अपमान सहना पड़ सकता है. जिससे आपके मन को भारी ठेस पहुंच सकती है. दंपति जीवन में पारिवारिक समस्याओं को लेकर पति पत्नी के बीच मतभेद उभर सकते हैं.
उपाय :- भगवान श्री विष्णु जी की आराधना करें.
मकर (Capricorn)
मकर राशि वालों के लिए प्रेम संबंध के क्षेत्र में अकारण संबंध विच्छेद की स्थिति आ सकती है. जिससे आपको भारी कष्ट उठाना पड़ेगा. प्रेम संबंध में व्यर्थ शक एवं संदेह से बचे. दांपत्य जीवन में किसी प्रियजन के कारण कारण वाद विवाद हो सकता है. वैवाहिक जीवन में अधिक क्रोध एवं कटुवाणी का प्रयोग करने से बचें.
उपाय :- निम्न मंत्र का जाप 108 बार करें. ॐ श्री वत्सलाय नमः.
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि वालों के प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा आपके विशेष महत्वपूर्ण कार्य में मदद करने से उस व्यक्ति के प्रति आपके मन में कृतज्ञता का भाव रहेगा. दांपत्य जीवन में सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. मन हर्षित होता रहेगा. संबंध में दूरी बढ़ सकती है.
उपाय :- भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करें.
मीन (Pisces)
मीन राशि वालों को किसी विपरीत लिंग साथी से प्रेम प्रस्ताव पाकर बेहद खुशी होगी. प्रेम प्रसंग की बात आगे चल पड़ेगी. वैवाहिक जीवन में आई दूरियां समाप्त होगी. सहोदर भाई बहनों के साथ किसी पर्यटन स्थल पर सैर सपाटे को जा सकते हैं. कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन एवं सानिध्य पा कर बेहद खुशी होगी.
उपाय :- आज निम्न मंत्र का 108 बार जाप करें. ॐ