कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिए ।
मेष (Aries)
आज कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. किसी कार्य के बनते बनते विघ्न बाधा आ जाएगी. नौकरी में उच्च अधिकारी से व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने का योग बनेंगे. यात्रा में सजगता एवं सावधान रहें. कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है. यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से कोई खाने पीने की वस्तुएं न लें. आपके साथ धोखा हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी अच्छे से करें. अन्यथा कारावास हो सकता है. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. उद्योग धंधे में कोई गुप्त शत्रु अथवा विरोधी बाधक सिद्ध होगा. भोग विलास पर अत्यधिक धन खर्च होगा.
वृषभ (Taurus)
आप बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. कार्य क्षेत्र में राजनीति में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीति में मान बढ़ेगा. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा. व्यापार में पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. भूमि क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. कोई धन संपत्ति विवाद आपकी सूझबूझ से कोर्ट कचरे के बाहर ही सुलझ जाएगा. कला, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. वस्त्र उद्योग में संलग्न लोगों को धन एवं मान प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की सफलता से मनोबल बढ़ेगा.
मिथुन (Gemini)
आज नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को रोजगार मिलेगा. राजनीति क्षेत्र में जनसमर्थन मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण अभियान, आंदोलन का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. उद्योग धंधे में नए सहयोगी बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को अपनी नौकरी के संबंध में विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आप दूर देश की यात्रा पर खूब मजे करेंगे. और आनंद लेंगे. सामाजिक कार्य में आपकी सक्रिय भूमिका रहेगी. व्यापार में साज सज्जा पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा. नौकरी में वाहन आदि सुख बढ़ेगा. बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को अपने बॉस से प्रशंसा एवं प्रोत्साहन मिलेगा.
कर्क (Cancer)
आज पूजा पाठ में अभी रुचि रहेगी. देव स्थल के दर्शन हेतु तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. बुजुर्ग परिजनों के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी. उनसे आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापार में अभिरुचि बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को कोई सुखद सूचना मिलेगी. राजनीति में अपने मार्गदर्शन से भेंट करेंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. चिकित्सा, त्वचा से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं अन्यथा आपको अस्पताल में जाना पड़ सकता है.
सिंह (Leo)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा. वाहन धीरे चलाएं. दुर्घटना की संभावना है. कार्य क्षेत्र में यकायक कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. व्यापार में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. बात पुलिस तक पहुंच सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण व्यवधान आ सकता है. रोजगार के लिए इधर से उधर भटकना पड़ेगा. किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा करना घातक सिद्ध हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से डांट फटकार लग सकती है. उद्योग धंधे की योजना को खूब सोच समझ कर गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. किसी के बहकावे में न आएं. आज वाहन, भूमि, भवन आदि कीमती वस्तु खरीदने से बचने का प्रयास करें. अन्यथा धन हानि हो सकती है. और आपके साथ गंभीर धोखा हो सकता है
कन्या (Virgo)
आज कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. नौकरी लगने के संबंध में बुलावा आ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कंपनी की मीटिंग हेतु दूर देश जाना पड़ सकता है. व्यापार में नए साझेदारों में वृद्धि होगी. जिससे व्यापार गति पकड़ेगा. राजनीति में उच्च पद मिलने के योग है. नौकरी में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने के योग है. धन संपत्ति मिलने की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. वाहन खरीदने के इच्छुक लोगों को आज सफलता मिलेगी. राजनीति में नए मित्र लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा परिवार में परिजन के माध्यम से दूर होगी.
तुला (Libra)
आज कारावास से मुक्त होंगे. किसी पुराने मुकदमे में जीत आपकी होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे. राजनीति में आपको उच्च पद मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण योजना पर कार्य करेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस ने निकटता का लाभ मिलेगा. भूमि ,भवन, वाहन के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी अधूरे कार्य की पूर्ण होने के योग हैं. संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी में न जाने दे. उसे कोर्ट के बाहर ही सुलझा लें. विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. शुभ समाचार प्राप्त होगा.
वृश्चिक (Scorpio)
आज नि:संतान लोगों को संतान प्राप्त होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. विद्यार्थियों का मनोरंजन में मन लगेगा. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. व्यापार में कोई विपरीत लिंग साथी मददगार सिद्ध होगा. पैतृक धन संपत्ति को लेकर परिवार में वाद हो सकता है. आप किसी के कहे सुने में न आएं. परिवार में अपने विवेक से सारी स्तिथि में दृष्टि रखें. सजने संवरने में अभिरुचि बनी रहेगी. राजनीति में किसी वरिष्ठ पदाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. किसी लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. उद्योग धंधे में किसी अनुभवी व्यक्ति से विशेष सहयोग मिलेगा.
धनु (Sagittarius)
आज कार्य क्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है. व्यापार में आया विघ्न दूर होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब हो सकता है. मार्ग में वाहन कुछ समस्या देगा. अतः कुछ समय पहले घर से निकले. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा .किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से सहयोग, सानिध्य मिलेगा. नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. बौद्धिक कार्य लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. किसी अन्य पर ज्यादा विश्वास करने की वजह अपना काम खुद ही करें. व्यापार में नए साझेदार बनेंगे. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.
मकर (Capricorn)
आज कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना कर सकती है जिससे आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में नौकरी कार्य में लगे लोगों को पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में उन्नति एवं प्रगति के योग है. रोजगार की तलाश पूरी होगी. कोई शुभ समाचार मिलेगा. उद्योग धंधे की कोई बड़ी बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. राजनीति में सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. खाद्य पदार्थों के व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. कोर्ट कचहरी में किसी मुकदमे का फैसला आपके पक्ष में होगा. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. हवाई यात्रा होगी. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा.
कुंभ (Aquarius)
आज गीत संगीत की दुनिया में आपके नाम का डंका बजेगा. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की सराहना होगी. परिवार में पैतृक धन संपत्ति को लेकर बटवारा होगा. किसी व्यापारिक योजना के सफल होने के योग है. नौकरी में आपके कार्य से बॉस का ध्यान आपकी ओर आकर्षित होगा. किसी प्रियजन के कारण समाज में मान, प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वाहन खरीदने की पुरानी अभिलाषा पूर्ण होगी. उद्योग धंधे में नए साझेदार बनेंगे. आज अस्त्र-शस्त्र में अभिरुचि रहेगी. शस्त्र खरीदने की योजना बन सकती है. परिवार में भोग विलास सामाग्री लायेंगे.
मीन (Pisces)
आज परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नौकरी में नवीन दायित्व मिलने के संयोग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने में अचानक मनोबल में वृद्धि होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में रुचि रहेगी. व्यापार में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपके नेतृत्व की सराहना होगी. नवीन व्यापार उद्योग धंधे को शुरू करने की योजना सफल होगी. कला, खेल,विज्ञान की दुनिया में लोगों को सरकार से महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त होगा. जेल में बंद लोगों को कारागार से मुक्ति मिलेगी. परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है.