BREAKING

छत्तीसगढ़

दर्दनाक हादसा; अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार 5 बच्चों समेत 10 घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ,में शनिवार की रात सकरी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बता दे की दलदलिहापारा इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पलट गई। इस हादसे में कार सवार 10 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

वही ASP Archana Jha ने बताया कि शनिवार की रात सकरी के दलदलिहापारा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। इसके बाद कार पलट गई। कार में पांच बच्चे, महिलाएं समेत 10 लोग सवार थे। सभी वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे के बाद कार लाक हो गया था। घायल लोग कार में ही फंसे थे। किसी ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। इस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। वाहन में तैनात आरक्षक सत्यार्थ शर्मा ने किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने घायल की स्थिति स्थिर बताई है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts