BREAKING

CG Crime

नदी किनारे भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कम

छत्तीसगढ़ से फिर दिन दहला देने वाला मामला सामने आ रही है दरअसल बीते दिनों बिलासपुर में एक नवजात बच्ची का शव कुवे के अंदर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी इसी बिच एक और मामला कवर्धा जिले से आई है जहां सकरी नदी किनारे बालक का भ्रूण मिलने से इलाके में हड़कम मच गया है बता दे की यह भ्रूण की आयु लगभग 5 से 6 महीना बताया जा रहा है.

यह मामला सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के समनापुर मार्ग samanpur road के पास सकरी नदी तट का है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही. chhattisgarh news मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे नदी में मछली पकड़ने गए थे. इस दौरान उन्हें पॉलिथीन में भ्रूण मिला. बच्चों के सोर मचाने पर मोहल्लेवासी मौके पर एकठ्ठा हुए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही. chhattisgarh बता दें कि इलाके में पहले भी भ्रूण मिल चुका है. स्थानीय लोग बाहरी लोगों द्वारा नदी में फेंक कर जाने का अनुमान लगा रहे. पुलिस मामले की जांच कर रही.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts