बसना सरायपाली के मध्य स्कूली बच्चों को लाने वाले एक वेन नवागांव ( सेमलिया) के पास खेत में पलटा, पदमपुर रोड पर हुए इस घटना के दौरान वेन में करीब 25 से 30 बच्चों के सवार होने की खबर ,घटना में सभी बच्चे सुरक्षित,स्कूल वाहनों में ठूंस ठूंस कर लाने का मामला सामने आया है वही दूसरी खबर बसना से है
बसना कॉलेज जाने वाली बायपास मुसाफिर अड्डा ट्रेक्टर शोरूम के पास बारिश के समय मंदिर हसौद निवासी परिवार रायगढ़ जा रहे थे खेत मे पलटने से वृद्ध पुरुष की मौत ,अन्य दो रामकृष्ण रायपुर रिफर , अचानक हुए हादसे मे आस पास के बसना निवासी दुकान दार तेज बारिश के बाऊजूद भीगते हुए व्यापारी गण बचाये कोई सेल्फी नही कोई फोटो नही दो अन्य के जान बचाने मे रहा उनका भरपुर सहयोग रहा
कल 31 जुलाई सुबह दस बजे की घटना है तीसरी खबर पिथौरा थाना क्षेत्र ग्राम सिंघुपाली के पास बोलबम कावड़ यात्रा में शामिल एक कावडिया की मौत वाहन के ठोकर से हो गई.
ग्राम बरेकेल निवासी सिद्धेश्वर यादव कावड़ यात्रा में शामिल होने गया था, जिसे किसी वाहन के ठोकर ने गंभीर रूप से घायल कर दिया, गंभीर रूप से घायल होने के बाद सिद्धेश्वर यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल महासमुंद भेजा गया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.