BREAKING

छत्तीसगढ़

बरसते पानी में चला शारदा चौक से तात्यापारा तक रोड चौड़ीकरण के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान, हज़ारो लोग हुए जनआंदोलन में शामिलमहापौर बोले जल्दी ही मिलेगे राज्यपाल से..

आज शनिवार दोपहर 1 बजे रायपुर स्थित जयसम्तंभ चौक में महापौर एजाज ढेबर एवं उनकी परिषद, कार्यकर्ताओ द्वारा शारदा चौक से तात्यापारा तक चौड़ीकरण के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, इस जन आंदोलन में हज़ारो की संख्या में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, एवं महिलाओ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया

ज्ञात हो के शारदा चौक से तात्यापारा तक क़रीब 700 मिटर सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा पिछ्ले 19 साल से अटका हुआ है तत्कालिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा पीडब्लूडी विभाग को एजेंसी बनाकर रोड चौड़ीकरण के लिए एवं प्रभावित व्यापारियो को मुआवज़ा देने हेतु 137 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी, परंतु सरकार बदलने पर 137 करोड़ को बीजेपी सरकार द्वारा रोकना भाजपाइयो की ओछी मानसिकता को उजागर करता है।


महापौर एजाज ढेबर द्वार इस जनहित के मुद्दे को जिससे क़रीब हर रोज़ 70 हज़ार लोग प्रभावित होते है जहां ट्रैफ़िक जाम होने के वजह से रायपुर शहर की जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इस समस्या से निजात हेतु महापौर द्वारा चरण चरणबद्ध आंदोलन लगतार किया जा रहा है, जिसमे रायपुर शहर की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है


अब तक महापौर एवं उनकी परिषद द्वारा – माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, उप मुख्यमंत्री पीडब्लूडी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव जी, चीफ़ सेक्रेटरी, सेक्रेटरी, रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन देकर उनके संज्ञान में लाया जा चुका है, ,इसके अलावा रायपुर नगर निगम से तात्यपारा तक हजारों लोगों के साथ पदयात्रा के माध्यम से सरकार को इस मुद्दे में निजात हेतु सोई हुई सरकार को जगाने की कोशिश भी की जा चुकी है, आज इसी चरण में शारदा चौक से तात्यापारा तक रोड चौड़ीकरण के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान महापौर एवं उनकी परिषद द्वारा चलाया गया,*जिसमे हज़ारो लोग इस जनआंदोलन में शामिल होकर हस्ताक्षर कर अपना सहयोग प्रदान किए.


आने वाले दिनो में महापौर एवं उनकी परिषद द्वारा राज्यापल से मुलाकात कर आवेदन दिया जाएगा, तत्पश्चात् समस्या का हल ना होने पर, चक्का जाम किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर एजाज ढेबर जी, सभापति प्रमोद दुबे जी, पार्षद- सुन्दर जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, राधे श्याम विभार,देवेंद्र यादव,मनीराम साहू, राजा बंजारे, हेमंत पटेल एवं सभी कार्यकर्ता मुख्य कर रूप से शामिल हुए

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts