BREAKING

छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों ने 3 ओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा

बीजापुर। bijapur जिले से एक खबर सामने आई है यह चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् आज सुरक्षाबलों ने बुरजी-पुसनार के जंगल से 3 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा है। नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, नक्सली पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किए गए। यह कार्रवाई डीआरजी बीजापुर, बस्तर फाइटर और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम ने की। पकड़े गए माओवादी IED लगाने, मार्ग अवरूद्ध करने, पाम्पलेट बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। सभी माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts