puran das manikpuri ki Report
छत्तीसगढ़ : खैरागढ जिला के भदंराकला गाव में धूमधाम से मनाया गया राखी त्योहार का पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के बंधन का पर्व रक्षा बंधन आज शहर व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया।बड़ो से लेकर छोटे बच्चो तक ने अपने भाई के कलाई में बाँधी अटूट और विश्वाश की रश्म, शहर की अपेक्षा गांव में बच्चो द्वारा देखा गया खासा उत्साह
बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया। मिठाईयां खिलाई, वहीं भाईयों ने अपनी को उपहार स्वरूप पैसे, गिफ्ट आदि दिए।