मुम्बई से एक खबर सामने आ रही है जहां एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से नौ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे मुम्बई के चेंबूर के सी जी गिडवानी मार्ग पर स्थित एक मंजिला घर में हुई।
बता दें कि विस्फोट के बाद घर में आग लग गई और विस्फोट के प्रभाव से इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों में दो नाबालिग हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को गोवंडी इलाके में नागरिक संचालित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया।