eta: दिल्ली में टैक्सी चलाने वाले सुनील की किस्मत एक कॉल रिसीव करने में चमक गई। बुकिंग करने वाले स्थान पर पहुंचा तो पता चला कि उसके साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी यात्रा करेंगे। सहसा सुनील को विश्वास नहीं हुआ। पहले तो मजाक लगा, लेकिन उसकी गाड़ी सुरक्षा घेरे में लेने के कुछ समय बाद ही राहुल गांधी टैक्सी में आ गए। सुनील रोमांचित थे।
राहुल ने सुनील के साथ 55 मिनट यात्रा में गुजारे और जीवन की दुश्वारियों के बारे में जाना-समझा। दो दिन बाद राहुल ने सुनील के परिवार संग बंगाली मार्केट में लंच भी किया। ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के गांव मनूपुर निवासी सुनील उपाध्याय पुत्र रामसनेही उपाध्याय दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं। उनका परिवार भी वहीं पर रहता है। 14 अगस्त को उनके पास सुबह करीब पांच बजे टैक्सी बुक करने को फोन आय। उन्होंने कॉल अटेंड की और सवारी लेने नोएडा के सेक्टर 31 पहुंच गए। जैसे ही सुनील वहां पहुंचे तो व्यक्ति ने उन्हें अटेंड किया। सुनील का पूरा नाम पता पूछने के बाद कहा कि आपकी इस गाड़ी में राहुल गांधी दिल्ली तक यात्रा करेंगे। सुनील को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। क्यों मजाक कर रहे हो इतनी बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलने वाले राहुल गांधी हमारे साथ क्यों जाएंगे।
कुछ ही देर में सुनील की गाड़ी की चेकिंग होने लगी। सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें घेरे में ले लिया। उनका पूरा नाम पता पूछा गया। उनके बारे में जानकारी होते ही सुनील को लगा कि कुछ ना कुछ तो है। इसी समय उन्हें 500 रुपये दिए गए कि आप नाश्ता कर आइए, राहुल गांधी आपके साथ जाएंगे। सुनील ने पैसा तो ले लिया, लेकिन कहीं गए नहीं। करीब आठ बजे राहुल गांधी बाहर आए और सुनील से हाथ मिलाते हुए गाड़ी में बैठ गए। सुनील ने बताया कि गाड़ी में राहुल के अलावा दो लोग थे। हमारी गाड़ी के पीछे गाड़ियों का काफिला था। राहुल ने परिचय के बाद पूछा कि कब से टैक्सी चला रहे हो। कितना पैसा मिलता है। जो कंपनी है वह कितना पैसा कमाती है और टैक्सी वाले को कितना पैसा मिलता है। अकबरपुर रोड पर राहुल उतर गए। कुछ ही मिनट में वह लौटे तो एक ड्राई फ्रूट का गिफ्ट दिया। उनके जाने के बाद सुनील की खुशी सातवें आसमान पर थी।