BREAKING

छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन; संविदा भर्ती हेतु संशोधित मेरिट सूची जारी

Claim objection invited till March 10

महासमुंद,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में संविदा भर्ती हेतु जारी मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची में संशोधन किया गया है। जिला चयन समिति की बैठक दिनांक 07 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें सूची की पुनः जांच कर पाई गई विसंगतियों को सुधार करते हुए संशोधित मेरिट सूची जारी करने का निर्णय लिया गया।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि इसके तहत संशोधित मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची अब पुनः जारी की जा रही है। अभ्यर्थी इस सूची को अवलोकन कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को सूची में कोई त्रुटि या भिन्नता प्रतीत होती है, तो वे 10 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति केवल व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। अन्य किसी भी माध्यम (ईमेल, डाक आदि) से दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। संशोधित मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची महासमुंद जिले की आधिकारिक वेबसाइटwww.mahasamund.gov.inव (http://www.mahasamund.gov.in) पर उपलब्ध है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts