BREAKING

पूजा पाठ

जांजगीर-चांपा जिले के शिवालयों में दर्शन पूजन किया महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त ने

शिवरीनारायण मठ तथा दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को जांजगीर चांपा जिले के विभिन्न स्थानों में विराजित भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करके दर्शन पूजन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त महाराज ने सुबह 10:00 बजे श्री लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर खरौद, 10:30 बजे जोतगिर बाबा तुस्मा इसके बाद क्रमशः किरीतेश्वर महादेव किरीत, लिंगेश्वर महादेव नवागढ़, बाबा कलेश्वर नाथ महादेव पीथमपुर, तुर्रीधाम (जिला सक्ती),गौरी कन्या मंदिर जैजैपुर, शिव मंदिर ओड़ेकेरा, बाबा सिद्धेश्वर नाथ देवपुर (चोरहा देवरी) एवं बाबा सिद्धेश्वरनाथ बरगड़ी (बम्हनीडीह) पहुंचकर भगवान शिव जी का जलाभिषेक करके दर्शन पूजन किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा है

कि- शिव जी भगवान रघुनाथ जी की भक्ति के दाता हैं,जो भी व्यक्ति भगवान शिव की भक्ति करता है, दर्शन- पूजन, अभिषेक करके शिवजी की स्तुति गान करता है उन पर भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हें वे भगवान रघुनाथ जी की भक्ति प्रदान करते हैं। श्री रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने लिखा है कि- जिन्ह पर कृपा न करहिं पुरारी, सो न पाव मुनि भगति हमारी।। अर्थात जिस जीवात्मा पर भगवान शिव जी की कृपा नहीं होती वे भगवान रघुनाथ जी की भक्ति को प्राप्त नहीं कर सकते! इसलिए प्रत्येक मनुष्य को विशेष करके श्रावण मास में भगवान शिव जी का दर्शन पूजन एवं रुद्राभिषेक जो कुछ भी हो सके वह करना ही चाहिए।

द्वितीय श्रावणी सोमवार के अवसर पर जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन के कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों पर सुबोध शुक्ला, ओम प्रकाश शर्मा, सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, कमलेश सिंह, देवलाल सोनी, प्रमोद सिंह, बृजभान सिंह, जगदीश यादव, पुरेंद्र सोनी, रामप्रिय दास जी, जीवन लाल कुंभकार, भुवनेश्वर दास वैष्णव, गजेंद्र दास वैष्णव, सुरेश साहू, महेश साहू, पंडित रामचंद्रा, लक्ष्मण चंद्रा, भुनेश्वर केसरवानी, बसंत पवार, दिलदार खान, सुरेश जयसवाल, डॉक्टर प्रसाद चंद्रा, रामराज पाण्डेय,सुकृता पटेल तथा मिडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य लोगों ने दर्शन पूजन कर महाराज जी से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त जी महाराज द्वितीय श्रावणी सोमवार के अवसर पर जनकपुर, शिवरीनारायण में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts