BREAKING

छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार उग्र हिंसा को लेकर CM हाउस में हाईलेवल मीटिंग शुरू,  साय ने रद्द किया जशपुर दौरा..

Chhattisgarh – बलौदाबाजार उग्र हिंसा को लेकर सरकार एक्शन में हैं , भाटापारा जिला मुख्‍यालय में एक दिन पहले हुए उपद्रव के मामले में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं सीएम साय ने अपना जशपुर दौरा रद्द कर दिया है। इस वक्‍त वे सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग ले रहे हैं। इस बैठक में डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, गृह विभाग के आला अफसरों के साथ रेंज आईजी अमरेश मिश्रा मौजूद हैं। इस मामले में सीएम ने सामाजिक संगठनों से भी चर्चा करके बलौदबाजार में शांति बनाए रखने की अपील की है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts