BREAKING

छत्तीसगढ़

यादव ठेठवार समाज सामाजिक समरसता यात्रा को दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने दिखाया हरी झंडी

रायपुर, छत्तीसगढ़: यादव ठेठवार समाज ने सामाजिक समरसता और एकता के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा शुरू की है। प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने बताया कि इस यात्रा को दुर्ग विधायक श्री गजेंद्र यादव ने रायपुर राज ठेठवार समाज मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा का उद्देश्य:

  • समाज में एकता, अखंडता, गतिशीलता और सक्रियता को बढ़ावा देना। सामाजिक समरसता और भाईचारे की भावना को जागृत करना।आर्थिक और सामाजिक स्थितियों का अवलोकन करना। मेल-मिलाप और आपसी संबंधों को मजबूत करना।समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाना।यात्रा का मार्ग और स्वागत:यात्रा का पहला पड़ाव धमधा था, जहां सामाजिक जनों ने साधु राम यादव राज अध्यक्ष के नेतृत्व में यात्रियों का भव्य स्वागत किया। दूसरा पड़ाव खैरागढ़ में दोपहर 12:00 बजे हुआ, जहां राज अध्यक्ष बलराम यादव और समाज के अन्य सदस्यों ने यात्रियों का स्वागत किया।
  • तीसरा पड़ाव पांडा दाह राज में हुआ, जहां मधूसुदन यादव महापौर राजनांदगांव ,संजय यादव अध्यक्ष, राजू यादव, ,देवकांत यदु,मानिक यादव और अन्य सामाजिक जनों ने यात्रियों का स्वागत किया।
  • शाम 6:00 बजे लांजी कोचेवाही में भारत यादव, संतोष यादव, मिथिलेश यादव, गणेश यादव, खेमराज यादव और अन्य सामाजिक जनों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया यात्रा के प्रदेश प्रभारी परमानंद यादव ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और समरसता की भावना को मजबूत करना है। प्रदेश संरक्षक और यात्रा अनुशासन प्रभारी

  • यात्रा में शामिल प्रमुख व्यक्ति:रामसिंह यादव, परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष,नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष, नवीन यदु, हरिराम यदु, राम जीवन पवन यादव, शोभाराम यादव, लिकेश्वर रमेश यदु, गौकरण यदु, कृष्ण कुमार यदु, तुलेश्वर यादव, रवि नारायण यदु, सीताराम, मुन्ना अहिर, मन्नू लाल अहिर, भोज राम अहिर, अमित, खड़कराम, बिहारी, द्वारका, अमन यादव, रघुनंदन यादव, पुरेन्द्र, रणजीत यदु, बलदेव यदु, गैंद लाल यादव।नवीन यदु रणजीत यदु पुरेन्द्र,शंकर लाल अहिर,मन्नु लाल ,अमित,बाल कुमार,संत कुमार,
    यात्रा में मध्य प्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के सामाजिक जन शामिल हुए।
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts