BREAKING

छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग की सतत कार्रवाई जारी,नाकाबंदी में 15 लीटर महुआ शराब तथा 01 दोपहिया वाहन जप्त

महासमुंद,कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में आबकारी टीम द्वारा बुधवार को मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत शंकरपुर से इंदरपुर मुख्य मार्ग में नाकाबंदी कर बिना नम्बर प्लेट वाली दोपहिया हीरो सुपर स्प्लेंडर से परिवहन करते आरोपी लेकरू नंद, राजेश नंद साकिन शंकरपुर, थाना सांकरा के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब-15 लीटर बाजार मूल्य 3000 रुपए एवं जप्त वाहन-01 बाजार मूल्य 45000 रुपए जप्त किया गया तथा धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत प्रकरण कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराए जाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त सांकरा के प्रभारी अनिल कुमार झारिया, आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी स्टॉफ सांकरा एवं पिथौरा उपस्थित थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts