BREAKING

छत्तीसगढ़

13 साल का नाबालिग डूबा जल प्रपात में; पिकनिक मनाने पहुंचा था दोस्तों के साथ, खोजबीन जारी

दंतेवाड़ायह मामला दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र का है। जहां इंद्रावती नदी के सातधारा जल प्रपात में एक 13 साल का नाबालिग डूब गया है। वही गोताखोरों की टीम नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक धमतरी जिले का रहने वाला है। जो अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आया हुआ था। वहीं नहाने के दौरान हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार नाबालिग का नाम यश कुमार साहू (13) है। आज गुरुवार की सुबह दोस्तों के साथ करीब 7 बजे बारसूर पहुंचा था। वहीं सातधार जाने वाले मार्ग पर लगे नाका को इन्होंने खुद खोला और जल प्रपात की तरफ चले गए थे। जहां सभी नहाने के लिए पानी मे उतरे। जिसके बाद नाबालिग एकाएक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हालांकि, उसे ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद उसके साथ आए लोग पास में ही स्थित CRPF 195 बटालियन के कैंप पहुंचे। डूबने की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही CRPF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों को भी बुलाया गया। लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts