BREAKING

crime newsछत्तीसगढ़

अंधे कत्ल के आरोपी को किया गया चंद घण्टे में गिरफ्तार

CG CRIME NEWS : प्रार्थी कृष्णा वर्मा निवासी खमतराई रायपुर ने दिनांक 1.5.2025 को थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रावांभाठा खदान तालाब मैदान के पास सागर उर्फ ठाकुर सिंह मृत अवस्था में पड़ा है जिसके शरीर मे चोट के निशान है तथा खुन से लथपथ है, कि सूचना मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया जिसकी सूचना FSL टीम को दी गई एफएसएल टीम द्वारा उक्त मृतक सागर उर्फ ठाकुर सिंह के घटना स्थल के आसपास सुक्ष्मता से छानबीन कर मृतक की किसी धारदार वस्तु से हत्या होना जाहिर किये। मृतक सागर उर्फ ठाकुर सिंह मर्ग पंचनामा तैयार पीएम कराने मेकाहारा रायपुर भेजा गया जंहा पर डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु धारदार हथियार से हमला करने अत्यधिक खून बहने से होना बताया।

    प्रथम दृष्टंया किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक सागर उर्फ ठाकुर सिंह के शरीर में धारदार हथियार प्राण घातक हमला कर हत्या करना पाये जाने से थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 387/25 धारा 103 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

  घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, मृतक के परिजन सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज का बारिकी से अवलोकन किया गया।

    इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा रावाभांठा निवासी विकास विश्वकर्मा को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनांक 30/4/2025 की रात्रि मृतक आ रहा था, इसी दौरान वह मृतक को रोककर पैसे की मांग करने लगा जिस पर दोनों के मध्य विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपी विकास विश्वकर्मा अपने पास रखें चाकू से मृतक सागर उर्फ ठाकुर सिंह पर वार कर उसकी हत्या कर दिया।

आरोपी विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – विकास विश्वकर्मा पिता अमर विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी सरदा देवरी थाना बेरला जिला बेमेतरा। हाल पता – साहू का मकान रावभाठा थाना खमतराई रायपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts