BREAKING

छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजी

IIT भिलाई का विस्तार, युवाओं के लिए होगा क्रांतिकारी बदलाव- डॉ. संपत अग्रवाल

CG NEWS : बसना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के पांच प्रमुख IIT संस्थानों के विस्तार को मंजूरी दी है, जिसमें IIT भिलाई भी शामिल है। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और उनके तकनीकी शिक्षा तथा शोधूतपूर्व अवसर प्रदान करेगा।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आईआईटी भिलाई के शैक्षणिक और अवसंरचनात्मक विस्तार से छत्तीसगढ़ राज्य को एक नई दिशा मिलेगी। इससे न केवल छात्रों को उन्नत सुविधाएँ प्राप्त होंगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। और इस पहल से प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को बल मिलेगा जिससे युवाओं के लिए नए अवसर सृजित होंगे।

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, आईआईटी भिलाई में अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, शोध केंद्रों और तकनीकी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सहायता मिलेगी। साथ ही, इस निर्णय से क्षेत्र में विज्ञान, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts