BREAKING

छत्तीसगढ़

मुख्यामंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस दुनिया में मां से बढ़कर कुछ नहीं”

रायपुर / छतीसगढ़ के मुख्यामंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस दुनिया में मां से बढ़कर कुछ नहीं” इसी भाव को आत्मसात कर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की, जो समूचे भारत में एक जनक्रांति बन गया है। धरती माता को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए लोगों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधारोपण किया है।

हमारे छत्तीसगढ़ की भी जनता इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। प्रदेश की 70 लाख माता-बहनों ने पौधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया है। आप सभी से आग्रह है कि एक पौधे का रोपण अवश्य करें और उसकी उचित देखभाल कर उसे पेड़ बनाएं।

https://t.co/hObYJWnS0X

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts