BREAKING

CG Crime

अवैध रूप से 407 ट्रक मे मवेशी परिवहन करते दो व्यक्ति गिरफ्तार

raipur / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अवैध पशु परिवहन एवं अन्य अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था उसी तारतम्य मे थाना मंदिर हसौद को मुखबिर सूचना मिली कि ट्रक (407) मे अवैध रूप से मवेशी रखकर रायपुर उडीसा नेशनल हाईवे पर जा रही है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर के निर्देशन मे थाना मंदिर हसौद टीम द्वारा घेराबंदी कर उपरोक्त वाहन को स्टेडियम चौक से आगे हाईवे पर घेराबंदी कर रोका गया वाहन की तलाशी लेने पर उसमे मवेशी मिले जिसके परिवहन संबंध मे दस्तावेज प्रस्तुत करने बोलने पर दोनो आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों का कृत्य छ०ग० कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6, 10 पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

नाम आरोपी

01 वकील अहमद पिता सफीक अहमद उम्र 36 वर्ष पता ग्राम शाहपुर थाना शाहपुर जिला मुज्जफ्रनगर उत्तरप्रदेश हालपता भैसथान सरोना जिला रायपुर ( छ.ग )

02 सुरेश राय पिता रामचरित राय उम्र 45 वर्ष पता ग्राम चकपहार थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार हालपता भैसथान सरोना जिला रायपुर ( छ.ग )

Related Posts