BREAKING

छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया द्वारा दिव्यांग रोहित को प्रदान किया गया ट्राई सायकल

रायपुर,जब कोई व्यक्ति कहीं पर इस भरोसे के साथ जाता है कि उसकी सुनवाई होगी और उनकी समस्याओं का निराकरण हो पाएगा। यह भरोसा कायम होता है उस संस्थान की प्रतिबद्धता से। लोगों में यही भरोसा जगा है मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय द्वारा लोगों की मांगों और समस्याओं का पूरी तत्परता के साथ सतत रूप से निराकरण से। अपनी समस्याओं से परेशान लोग यहां आने के बाद चेहरे पर एक मीठी मुस्कान लेकर जाते हैं और मुख्यमंत्री साय को उनकी इस सकारात्मक पहल के लिए धन्यवाद देते हैं।

   
इसी क्रम में जशपुर जिले के कोतबा निवासी 44 वर्षीय रोहित कुमार साहू का पिछले वर्ष राजमिस्त्री का काम करने के दौरान पैर में किल लगने से संक्रमण हो गया था। संक्रमण बढ़ जाने की वजह से इलाज के दौरान रायपुर के अस्पताल में उनका पैर काटना पड़ा। उन्होंने सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ट्राई सायकल की मांग की। कैंप कार्यालय बगिया द्वारा साहू को तत्काल ट्राई सायकल प्रदान किया गया। ट्राई सायकल मिलने से उत्साहित रोहित ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts