Pachpedi: एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शादीशुदा युवक ने एक युवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर उसके साथ शरीरिक संबंध बनाकर अपनी हवस बुझाता रहा, जब युवती ने उससे शादी के लिए बात की तो उसने साफ इंकार कर दिया, इससे क्षुब्ध युवती ने चूहा मारने की दवाई पी ली और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर लिया है। दरअसल क्षेत्र में रहने वाली युवती की पहचान गांव में ही रहने वाले युवक से थी। युवक पहले से शादी सुदा था
इसके बाद भी उसने युवती को शादी कर साथ रखने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह युवती का शारीरिक शोषण करने लगा। बाद में वह युवती को साथ रखने से इन्कार करने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने जहर सेवन कर लिया। इससे युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया और जांच के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।