raipur छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बता दे की आरोपी ने एक सरकारी स्कूल की कक्षा में घुसकर ब्लैकबोर्ड में लिखकर ये धमकी दी है। स्कूल के प्रधान पाठक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रहे है।
दरअसल, ये पूरा मामला सारंगढ़ के बरमकेला थाना क्षेत्र की है। ग्राम पंचायत बोईरडीह में शासकीय प्राथमिक शाला है। स्कूल के कक्षा में घुसकर अज्ञात युवक ने ब्लैकबोर्ड में स्कूल को 15 अगस्त तक उडाने की धमकी दी है। आज सुबह जब स्कूल खुला तो इसकी जानकारी प्रधान पाठक को हुई। प्रधान पाठक ने गांव के सरपंच के साथ मिलकर इसकी शिकायत बरमकेला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंची और आरोपी की हैंडराइटिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।