रायपुर, इस बार रायपुर पुलिस ने वैलेंटाइंस डे को लेकर सख्त व्यवस्था की है। बता दे की जिसके चलते राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है । पुलिस विभाग ने सभी थाना को दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं। जहां पार्क, मॉल समेत सभी सार्वजनिक जगह और पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगी।

वही पुलिस बसों से भी शहर के अलग-अलग स्थान का निरीक्षण करेगी। साथ ही वैलेंटाइंस डे का विरोध करने वाले समेत सार्वजनिक तत्वों पर बनाए नजर रखेगी। दरअसल, वैलेंटाइंस डे को लेकर हिंदू संगठनों ने कई राज्यों में बैनर पोस्टर लगाए हैं। जिसमें प्रेमियों को चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि, वैलेंटाइंस डे भारतीय संस्कृति नहीं है इसलिए इसे नहीं मानाना चाहिए। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि, वे पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को सम्मान दे।