New delhi: CG LOK SABHA RESULT 2024 अंतिम चरण पर आ चुका है याने कि फैसले की घड़ी पर आ पहुंची है. 46 दिनों तक चली इस पूरी प्रक्रिया में आज (4 जून) यह तय होने जा रहा है कि देश की जनता ने जनता ने अगले 5 साल सत्ता के सिंहासन पर काबिज होने के लिए किसे चुना है. वैसे तो आज देश की 543 सीटों पर चुनावी नतीजों का ऐलान हो रहा है, लेकिन इनमें 51 हॉट सीटें ऐसी भी हैं, जिनके नतीजों पर पूरी देश की निगाहें टिकी हुई हैं.
इन 51 हॉट सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट, कंगना रनौत की उम्मीदवारी वाली मंडी सीट ,हेमा मालिनी की उम्मीदवारी वाली मथुरा सीट, अरुण गोविल की उम्मीदवारी वाली मेरठ सीट और शत्रुघ्न सिन्हा की उम्मीदवारी वाली आसनसोल सीट भी शामिल हैं. वही मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ सीट से, पवन सिंह काराकाट से और मलयालम स्टार सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनावी मैदान में उतरे. इन सभी स्टार्स की किस्मत चमकेगी या नहीं, इसका फैसला कुछ घंटों में होने वाला है.