BREAKING

छत्तीसगढ़

27 फरवरी को होगा भाजपा महापौर मीनल चौबे सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

रायपुर, रायपुर नगर निगम में भाजपा की महापौर मीनल चौबे ने सवा लाख से अधिक मतों से विजय श्री हासिल की वहीं 60 भाजपा पार्षदों ने अपने अपने वार्डों में भाजपा का परचम लहराया है जिसका शपथ ग्रहण समारोह आगामी 27 फरवरी को होने जा रहा है

नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने अपना 27 फरवरी को रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता रायपुर सांसद और विधायक गण रायपुर महापौर मीनल चौबे और सभी 60 पार्षदों की शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे इस संदर्भ में शपथ ग्रहण हेतु सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों और नवनिर्वाचित पार्षदों को दिशा निर्देश देने और कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में जिम्मेदारियां आबंटित करने आज रायपुर शहर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में नगर निगम चुनाव के संचालक पश्चिम विधायक राजेश मूणत , रायपुर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओ की उपस्थिति रही पार्षदों और कार्यकर्ताओं से भरे हुए हॉल में सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा नवनिर्वाचित महापौर का ग़जमाला से आत्मीय स्वागत किया गया उसके पश्चात सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का मंच पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेताओ द्वारा भगवा गमछा पहना कर सभी पार्षदों का अभिनन्दन किया गया। सर्वप्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने बैठक को संबोधित किया अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने सर्वप्रथम मीनल चौबे सहित सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी रायपुर शहर की जनता का आभार व्यक्त किया और ऐतिहासिक जीत का श्रेय रायपुर शहर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया उन्होंने कहा कि रायपुर शहर जिला के कार्यकर्ताओं ने हर परीक्षा को अव्वल दर्जे से पास किया है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts