रायपुर. हर संभव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सावन उत्सव सावन सुंदरी का कार्यक्रम वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिखा गोयल चेयरपर्सन रायपुर रॉयल लेडीज सर्किल 197 नम्रता साहू चेयरपर्सन लेडीज सर्कल इंडिया सोनम श्रीवास्तव मिसेज एशिया इंटरनेशनल डायरेक्टर पाठशाला डॉ रूना शर्मा कॉस्मोटोलाजिस्ट डायरेक्टर अरना फाउंडेशन दमयंती गुप्ता डिजी ज्वेलरी सुमन सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष की उपस्थिति में संस्थापक/ अध्यक्ष
पुष्पलता त्रिपाठी संरक्षक सीमा छाबड़ा पूनम शुक्ला ममता गुप्ता प्रीति मिश्रा मनोरमा वाजपेई एवं संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें इस अवसर पर एकल नृत्य सामूहिक नृत्य रैंप वॉक सावन सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रथम स्थान पर राधा कृष्ण के रूप में नृत्य प्रस्तुत करने वाले खुशी श्वेता प्रथम स्थान पर रहे द्वितीय स्थान पर अनुराधा कोमल मंजू सुषमा रही एकल नृत्य में प्रथम स्थान रागिनी साहू और द्वितीय स्थान पर वर्षा जैन रही सावन सौंदर्य सुंदरी के रूप में बरखा अंदानी ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर रिया श्रीवास्तव और तृतीय स्थान पर मंजू देवांगन रहीं डॉ. श्रद्धा निर्मलकर डॉ किरण आभा वर्मा रूपल मिश्र दीपिका देवांगन ने छाया देवांगन सपना वर्मा आदि सभी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया इस प्रतियोगिता में काफी महिलाओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया कई शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया सभी विजेताओं को मोमेंटो सर्टिफिकेट उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही