BREAKING

CG Crime

छत्तीसगढ़ में सड़क फिर हुई हादसों से लाल, 4 मवेशियों की मौत

mahasamund से बड़ी खबर सामने आ रही है आज भिनसारे की घटना है जिसमें रायपुर से सरायपाली जा रही अज्ञात वाहन ने एन एच 53 के तोरला पड़ाव के पास सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंद दिया। सड़क पर बैठे 04 मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी और 01 मवेशी घायल है।

वही पटेवा थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि हाइवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से मृत मवेशियों को रास्ते से हटाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखकर कर अज्ञात वाहन की पता साजी की जा रही है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts