raipur, रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट संस्था द्वारा शासकीय दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधितार्थ उच्च माध्यमिक विद्यालय (समाज कल्याण विभाग रायपुर) मैं रीडिंग कैंपियन के तहत कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बालक- बालिकाओं ( दृष्टि बाधित ) के साथ मुखर वाचन गतिविधि एवं कक्षा 1 से लेकर ८ तक के बालक- बालिकाओं ( श्रवण बाधित ) के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें रेफलर पर्सन Dr. गार्गी पांडे (इंक्लूसिव एजुकेशन by समग्र शिक्षा) स्कूल सुपरिटेंडेंट श्रीमति जी.सीता वर्मा एवं प्रिंसिपल सर A.K. त्रिवेदी जी एवं अन्य शिक्षक गण द्वारा भागीदारी कर बहुत ही सरहनीय सहयोग किया गया इस रीडिंग कैंपेंन की आज की गतिविधियों में 13 शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं ५२ बालक- बालिकाओं द्वारा भागीदारी की गई। यह रीडिंग कैंपियन 2 सितंबर २०२४ से प्रारंभ कर 16 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें रूम टू रीड के बालिका शिक्षा कार्यक्रम से सोशल मोबिलाइजर दीपिका निषाद, यामिनी साहू एवं पिंकी जायसवाल द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई।