BREAKING

छत्तीसगढ़

री-इंडिया ने NGO दिवस मनाया, जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटी मिठाइयाँ

मेघा तिवारी की रिपोर्ट


रायपुर(छत्तीसगढ़) l बहुमुखी कौशल विकास संस्था “री इंडिया” ने एनजीओ दिवस के अवसर पर अपने समस्त कर्मचारियों के साथ यह विशेष दिन मनाया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच मिठाइयाँ वितरित कीं।

संस्था के निर्देशक राजू राय ने जानकारी देते हुए बताया कि री इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन (NGO) है, जो पिछले तीन वर्षों से छत्तीसगढ़ में कार्यरत है। यह संस्था बहुमुखी कौशल विकास पर केंद्रित है और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। राजू राय ने कहा कि री इंडिया का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद तबके को सशक्त बनाना और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। इस अवसर पर संस्था के सभी कर्मचारी और बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए और एक प्रेरणादायक माहौल बना।

संस्था ने आगे भी इसी तरह समाजसेवा के कार्य जारी रखने का संकल्प लिया। उपस्थित शिक्षक सदस्य आयुषी साहू, गायत्री साहू, बिंदु सोनकर, रानी राउत, नीरज सोनकर,पलक गायकवाड, सिद्धांत चंद्राकर और साथ में कार्यालय कर्मचारी सदस्य अल्फिशा फातिमा, सी.के. भारद्वाज रूबी साहू, कविता बंजारे,मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts