कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिए ।
मेष (Aries)
कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में शासन सत्ता में बैठा कोई व्यक्ति विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. व्यापार में समय बद्ध तरीके से कार्य करें. लाभ होगा. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. नौकरी के लिए दिए गए परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफलता मिल सकती है. किसी परिजन से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नवीन उद्योग या व्यापार शुरू कर सकते हैं. सामाजिक कार्यों में आपकी भागीदारी एवं जिम्मेदारी बढ़ेगी. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को नवीन पद मिल सकता है. इससे आपका समाज में प्रभाव बढ़ेगा. पारिवारिक समस्या को अत्यधिक न बढ़ने दें. उसे पर अंकुश लगाए. अन्यथा तनाव बढ़ सकता है.
वृषभ (Taurus)
नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिल सकता है. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलने से आपका वर्चस्व बढ़ेगा. व्यापार से जुड़े लोगों को नए अनुबंध प्राप्त होंगे. किसी राजनीतिक कार्यक्रम में सहायता का करने का अवसर प्राप्त होगा. नवीन उद्योग अथवा व्यापार शुरू करने की योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. विरोधी पक्ष बाधक सिद्ध हो सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्ययन पर ध्यान ध्यान केंद्रित करें. अन्यथा आपकी मेहनत निष्फल हो सकती है. कृषि कार्यों में लोगों को मित्रों व परिजनों से सहयोग प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश में कार्य करने का आमंत्रण प्राप्त हो सकता है.
मिथुन (Gemini)
कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. किसी कार्य में बनते बनते विघ्न आ जाएगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. आप यात्रा में सजग एवं सावधान रहें. कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है. यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से कोई खाने पीने की वास्तु न ले. आपके साथ धोखा हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी ठीक से करें. अन्यथा करवास हो सकता है. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं. दुर्घटना हो सकती है. रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. उद्योग धंधे में कोई गुप्त शत्रु अथवा विरोधी बाधक सिद्ध होगा. भोग विलास सामग्री पर अधिक धन व्यय होगा.
कर्क (Cancer)
कार्यक्षेत्र में ज्यादा जोखिम लेने से बचें. व्यापार में कोई ऐसी घटना घट सकती है. जिससे भविष्य में बड़ा धन लाभ होगा. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. राजनीति में कोई नवीन दायित्व मिल सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को दूर देश अथवा विदेश यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. वाहन उद्योग से जुड़े लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. वाहन सुख में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में कोई सुखद घटना घट सकती है..
सिंह (Leo)
किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कार्यक्षेत्र में आपकी बौद्धिक क्षमता एवं अनुभव की सराहना होगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होगी. राजनीति में मन मुताबिक कार्यपद मिलने की योग हैं. संतान सुख में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. किसी महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत करने का दायित्व आपको मिलेगा. अध्ययन में आ रही बाधा दूर होगी. पिता से वस्त्र एवं आभूषण प्राप्त होंगे. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. घर की साज सज्जा पर अधिक ध्यान रहेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी का वरद हस्त प्राप्त होगा.
कन्या (Virgo)
व्यापार में अचानक विघ्न आने से मन खिन्न रहेगा. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. वैज्ञानिक व शोध कार्य, तकनीकी कार्य में लगे लोगो को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. वाहन तीव्र गति से चलाना घातक सिद्ध हो सकता है. राजनीति में शत्रु षड्यंत्र रच सकता है. किसी मुकदमे में निर्णय आपके खिलाफ आ सकता है. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. खेल कूद प्रतियोगिता में आप घायल हो सकते हैं. गुप्त धन मिलने के योग हैं. जमा पूंजी आपको यकायक बड़ा लाभ करा सकती है. शासन एवं सत्ता में बैठे किसी व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.
तुला (Libra)
किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से प्रभाव बढ़ेगा. यात्रा में मनोरंजन का आनंद उठाते हुए सुखपूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे. राजनीति में आपके भाषण का प्रभाव जनता पर अच्छा पड़ेगा. गृहस्थ जीवन में आकर्षण एवं प्रेम बढ़ेगा. रोजगार एवं व्यापार में उन्नति प्रगति होगी. कला, अभिनय के क्षेत्र में जुड़े लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. घर में सुख सुविधा की वस्तुओं के आगमन से परिवार में खुशियों का संचार होगा. अविवाहित लोगों को अपने होने वाले जीवनसाथी से निकटता का अनुभव होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी पर अपना प्रभाव डालने में सफल होंगे. विदेश से कोई अच्छा ऑफर मिलने के योग है. परीक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक (Scorpio)
नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. उद्योग धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने के योग हैं. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपके लिए दिन सामान्यता लाभ एवं उन्नति कारक रहेगा. धीरे-धीरे कार्य बनेंगे. किसी पर अत्यधिक विश्वास न करें. अपने ऊपर भरोसा रखें. अपनी सूझबूझ से निर्णय लें. इष्ट मित्रों से सहयोग प्राप्त होने की संभावना है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. बैंकिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा.
धनु (Sagittarius)
आपके लिए अधिक सकारात्मक होने की संभावना कम है. कार्य क्षेत्र में परिश्रम के अनुरूप लाभ होने की संभावना भी कम है. कार्य क्षेत्र में भाग दौड़ अधिक रहेगी. भावुकता वश कार्य क्षेत्र में कोई बड़ा निर्णय न ले. अनावश्यक तर्क वितर्क आदि से बचें. अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखें. समय नष्ट न करें. इसका पूरा सदुपयोग करें. इष्ट मित्रों के साथ साझेदारी के कार्य में सावधानी आवश्यक रखें. कोर्ट कचहरी के मामले में धन खर्च हो सकता है. इस प्रकार की समस्याओं से यथासंभव बचने का प्रयास करें. विद्यार्थियों के लिए समय सुविधायक कम रहेगा. पढ़ाई में अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है.
मकर (Capricorn)
भौतिक कार्य में लोगों को उन्नति प्राप्त होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य बनते बनते रुक जाएगा. अथवा बिगड़ जाएगा. व्यापार में ऋण लेकर अधिक पूंजी निवेश करने से पहले सोच विचार करें. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. राजनीति में विरोधी परास्त होंगे. नाना पक्ष से आर्थिक मदद मिल सकती है. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. उद्योग धंधे में आ रही बाधा किसी सरकारी व्यक्ति के सहयोग से दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को उच्च पद एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. वाहन सुख में वृद्धि होगी. बैंक के ऋण को वसूलने के कार्य में लगे लोगों को सफलता मिलेगी.
कुंभ (Aquarius)
कार्य क्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. व्यापार में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न होगा. नौकरी में अधीनस्थ कुछ षडयंत्र रचकर अपमानित करने का काम करेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई निर्णय न आने से मन विचलित होता रहेगा. वाहन तीव्रता से ना चलाएं अन्यथा चोट लग सकती है. राजनीति में पद, प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भोग विलास में वृद्धि रहेगी. विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. धन संपत्ति के मामले में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस की निकटता का लाभ मिलेगा. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. आपकी सूझबूझ से झगड़ा टल जाएगा.
मीन (Pisces)
कोर्ट कचहरी के मामले में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. कार्य क्षेत्र में रुके हुए कार्य पूरे होंगे. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी व उच्चाधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. व्यापार में नए अनुबंध बनेंगे. नवीन व्यापार अथवा उद्योग धंधे शुरू करने की योग बनेगी. किसी पुरानी अभिलाषा के पूर्ण होने के योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. कार्य क्षेत्र में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. खेल की दुनिया में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. सामाजिक कार्य में कोई ऐसी घटना कर सकती है जिससे आपको बेहद सम्मान प्राप्त होगा. वाहन, भूमि, भवन आदि खरीदने अथवा बचने के कार्य में लगे लोगों को यकायक बड़ी सफलता मिल सकती है.