Raipur. चारों तरफ बारिश की बूंदो ने अपना कब्ज़ा जमाया हुआ हैं. दरअसल राजधानी का मौसम का मिजाज बदला हुआ नज़र आ रहा हैं. वहीं रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी थोड़ी कम रहने की संभावना है. 26 जून से फिर एक बार मानसून की एक्टिविटी बढ़ जाएगी. कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान में भी तीन से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश में 24 और 25 जून को मानसून की एक्टिविटी कम रहेगी. 26 जून से मानसून की एक्टिविटी फिर बढ़ जाएगी. सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने का अलर्ट है.”