रायपुर। गर्ल्स हास्टल के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा आने जाने वाले लोगो को परशान कर रहे थे जिसे पुलिस ने धार दबोचा दरअसल प्रार्थिया निरोधा मंडल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 2 अगस्त के रात 20:30 बजे उनके पति अधिवक्ता अनिमेश मंडल अपने बच्चें को स्कूल लेने जा रहा था उसी दौरान जैन गर्ल्स हास्टल के पास नहर पारा में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आने जाने वाले लोगो को गाली गुप्तार कर धक्कामुक्की कर रहा था। जिसें प्रार्थिया के पति अपनी मोटर सायकल को रोक कर उस अज्ञात व्यक्ति को ऐसा करने से मना किया जिस पर अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थिया के प्रति उपर हत्या करने के नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से उनके ऑख के नीचे मारकर चोंट पहुंचा दिया की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 613/24 धारा 296, 115(2), 109 भा०न्याय० संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू को अज्ञात आरोपी का पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा द्वारा संयुक्त टीम तैयार किया गया टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी का लगातार पता तलाश कर मुखबीर एवं तकनीकी सहयोग से अज्ञात आरोपी का पहचान वासुदेव निषाद उर्फ छोटू निषाद पिता दयालू राम निषाद उम्र 26 साल निवासी नहरपार लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर से कर फरार आरोपी का लगातार पता तलास कर प्रकरण में गिरफ्तार कर
न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक मनोज कुमार साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक सुशील शुक्ला, एवं थाना टिकरापारा पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी- वासुदेव निषाद उर्फ छोटू निषाद पिता दयालू राम निषाद उम्र 26 साल निवासी नहरपार लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर छ०ग।