रायपुर। कर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन, के बैनर तले बनी एक धमाकेदार मोस्ट रोमांटिक एवं पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमियों के लिए प्यार की एक नई दास्तान के साथ एल्सा घोष और लक्षित झांझी की जोड़ी तहीं मोर आशिकी में धूम मचाने को तैयार है। वहीं दर्शकों को जिस छत्तीसगढ़ी फिल्म को बड़ी बेसब्री इंतजार था, वह इंतजार खत्म होने जा रहा है। 6 सितंबर को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होने वाली है।
15 अगस्त को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड होने के बाद से लक्षित झांझी और एल्सा घोष की रोमांटिक जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है। इस फिल्म में ढेर सारे जाने माने कलाकारों ने भी अभिनय किया है जिनमें रजनीश झाँझी, उपासना वैष्णव, जीत शर्मा, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, संदीप त्रिपाठी, पप्पू चंद्राकर, सरला सेन, निष्ठा और हिमांशु वर्मा प्रमुख है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह है। तहीं मोर आशिकी के निर्माता और कहानीकार गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता हैं।
फिल्म में लक्षित झांझी और एल्सा घोष की रोमांटिक जोड़ी के साथ ढेर सारे जाने माने कलाकारों ने भी अभिनय किया है जिनमें रजनीश झाँझी, उपासना वैष्णव, जीत शर्मा, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, संदीप त्रिपाठी, पप्पू चंद्राकर, सरला सेन, निष्ठा और हिमांशु वर्मा प्रमुख है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह है। तहीं मोर आशिकी के निर्माता और कहानीकार गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता हैं।
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म
यही फ़िल्म की कहानी से जुड़ी कुछ बाते है, फिल्म की कहानी के बारे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म होगी, जो कि आज तक पर्दे पर देखने को नहीं मिली होगी, अक्सर आज तक छत्तीसगढ़ में एक ही पैटर्न की फिल्में बनते आ रही है जिसे देख कर दर्शक भी बोर हो चुके है, लेकिन इस फ़िल्म में पैसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा, फिल्म छत्तीसगढ़ी है, लेकिन फील पूरा बॉलीवुड का देखने को मिलेगा, इस फ़िल्म में रोमांस के साथ फिल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी भी देखने को मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ की बाकी फिल्मों से बिल्कुल अगल, और एक नए अंदाज में दिखाया गया है।
छॉलीवुड के हर बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे
एल्सा घोष, जो साउथ के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी अपनी दमदार अदाकारी से एक अलग पहचान बना चुकी, अपनी एक से एक छत्तीसगढ़ की हिट फिल्म अपने नाम कर चुकी एल्सा घोष, एक और हिट फिल्म देने वाली है, छत्तीसगढ़ी सिनेमा को। वही सपोटिंग कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म में आपको छत्तीसगढ़ के हर बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपने करियर में ना जाने कितनी फिल्म करी है, रजनीश झांजी, उपासना वैष्णव, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, पप्पू चंद्राकर जीत शर्मा, जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे। कर्मा प्रोडक्शन की आने वाली ये फिल्म तो छत्तीसगढ़ को नई दिशा की ओर ले के जाने की तैयारी में, तहि मोर आशिकी, इस फ़िल्म के गाने जब से रिलीज हुआ है, पूरे छत्तीसगढ़ में ट्रेंडिंग पर चल रहे है, इससे साफ जाहिर होता है, एक बार फिर छत्तीसगढ़ी फिल्म एक नया इतिहास रचने वाली है और फिल्म के प्रोड्यूसर का कहना है, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वे इसी तरह की अच्छी फिल्मों का निर्माण करेंगे, उनकी आने वाली फिल्में भी बहुत जल्द अनाउंस की जाएगी