BREAKING

crime newsछत्तीसगढ़

थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में 1 व्यक्ति चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार _Newsxpress

CG CRIME NEWS : RAIPUR | देवक राम साहू पिता रामचंद्र साहू उम्र 39 वर्ष साकिन बजरंगपुर थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर ने थाना गोबरा नवापारा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पुरानी इस्तेमाली मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक- CG04 KC 6005 कीमती ₹10000 / रुपये को दिनांक 13.10.2025 के सुबह करीबन 6:00 बजे से 10:30 के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा डोंगीतराई मोड़ के पास से चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 407/2025 धारा 303(2)BNS कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में नवापारा में पुरानी मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मुखबिर के बताये स्थान नवापारा बस स्टैंड के पास पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पड़कर हिरासत में लेकर समक्ष गवाहान के पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया जो अपना नाम ताराचंद यादव पिता प्रेम यादव ग्राम सिंधौरीखुर्द का रहने वाला बताया तथा दिनांक 13.10.25 को सुबह करीबन 9:30 बजे मोसा पैशन प्रो क्रमांक CG04 KC 6005 को राजिम अभनपुर मुख्य मार्ग किनारे ग्राम डोंगीतराई मोड़ के पास चोरी कर ले जाना व बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताया तथा चोरी किया उक्त मोसा० को अपने घर ग्राम सिंधौरीखुर्द में रखना बताने पर हमराह स्टाफ गवाहन के ग्राम सिंधौरीखुर्द पहुंचकर आरोपी ताराचंद यादव के पेश करने पर प्रकरण में चोरी गये मोसा०पेशन प्रो CG04 KC 6005 को समक्ष गवाहान के जप्त किया गया। आरोपी ताराचंद यादव के विरूद्ध अपराध सदर का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय रायपुर रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
(01) – ताराचंद यादव पिता प्रेम यादव उम्र 28 वर्ष साकिन सिंधौरीखुर्द थाना कुरुद जिला धमतरी छ.ग*

Related Posts