Rairaipur।Chhattisgarh. के Janjgir-Champa जिले के एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक कुएं में 5 लोगो की मौत हो गई है , इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया
जानकारी के अनुसार, जांजगीर के ग्राम किकिरदा कुएं में गिरी लकड़ी को निकालने के लिए एक व्यक्ति कुएं में उतर गया। कुएं से निकल रही जहरीली गैस से उसकी मौत हो गई। उसे बचाने के लिए पड़ोस में रह रहे चार लोग एक-एक कर उतरे। वहां जहरीली गैस की वजह से उनकी भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कुएं में गिरी लकड़ी निकालने लिए रामचंद्र जायसवाल अंदर गया था तभी गैस रिसाव होने लगा। जिसे बचाने पडोस के Ramesh Patel आया। उसकी भी दम घुटने लगा। फिर उसे बचाने रमेश के दोनों बेटे राजेंद्र, जितेंद्र भी कुआं अंदर गए। इसके बाद पड़ोस के ही टिकेश चन्द्रा उसे बचाने के लिए अंदर गया, गैस रिसाव से सभी लोगो की मौत हो गई। इस घटना से कुल पांच लोगों की मौत हो गई है